जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ट्रंप के टैरिफ लगाने पर कहा कि सभी देश अपने हिसाब से फैसला करते है. कल वाणिज्य मंत्री ने साफ कर दिया था कि भारत किसी दबाव में नहीं झुकेगा और अपने हितों को आगे रखेगा.
मालेगांव की घटना पर कोर्ट के निर्णय पर मदन राठौड़ ने कहा कि कुछ लोग हमारे लोगों को दबाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन कोर्ट ने अपना सही फैसला सुनाया है.
उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा कि उप राष्ट्रपति चुनाव एक प्रक्रिया है और उसी के तहत हम काम करेंगे. विपक्ष हार मान रहा इसीलिए उम्मीदवार उतारने से बच रहा है.