जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जनहित के अनेक काम किए हैं. हमारी सरकार ने कोई भी जनहित की योजनाएं नहीं रोकी. हमारी सरकार ने आते ही ERCP पर काम किया.
हमने ERCP को लेकर MoU किए, शिलान्यास भी हो गया है. किसान सम्मान निधि में हमारी तरफ से 2 हजार रुपए जोड़े गए हैं. MoU सभी के सामने है, कितना पानी किसको मिलेगा, यह सभी को पता है. कांग्रेस का काम ही भ्रम फैलाने का है, और वो यह कर रहे है.
एक बार फिर से प्रदेशाध्यक्ष बनने को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि किसने कह दिया कि मैं प्रदेशाध्यक्ष बन जाऊंगा. अभी इसके बारे में कुछ नहीं कह पाऊंगा. सब काम नियमानुसार होता है. भाजपा में अध्यक्ष प्रक्रिया से बनता है. मैं इस गलतफहमी में नहीं हूं, कोई भी बन सकता है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की प्रेस वार्ता
— First India News (@1stIndiaNews) January 6, 2025
फिर से प्रदेशाध्यक्ष बनने के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा, 'किसने कह दिया कि मैं प्रदेशाध्यक्ष बन जाऊंगा, अभी इसके बारे में कुछ नहीं कह पाऊंगा...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanNews #BJP @madanrrathore @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/Pix3GY6sDO