प्रयागराज: बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बन गई हैं. ममता कुलकर्णी ने आज प्रयागराज में संगम तट पर पिंडदान किया. अब वह यामाई ममता नंद गिरि कहलाएंगी. उनका सिर्फ पट्टाभिषेक रह गया है.53 वर्षीय अभिनेत्री ममता कुलकर्णी आज सुबह ही महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा पहुंची थीं.
उन्होंने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक महामंडलेश्वर बनने को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद किन्नर अखाड़ा ने उन्हें महामंडलेश्वर की पदवी देने का ऐलान किया. इसके बाद महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ममता को लेकर अखिल भारतीय अखाड़े के अध्यक्ष रविंद्र पुरी के पास पहुंचीं.
अभिनेत्री ममता और पुरी के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. इस दौरान किन्नर अखाड़े के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. फिर उनके महामंडलेश्वर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई. किन्नर अखाड़े ने ममता को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर पूरी गोपनीयता बरती है. ममता साध्वी के रूप में महाकुंभ में शामिल हुईं. वे भगवा कपड़े पहने नजर आई. ममता कुलकर्णी ने गले में रुद्राक्ष की दो बड़ी माला पहन रखी थी. कंधे पर भगवा झोला भी टांग रखा था.