महाकुंभ में भगदड़: आमेर की राजकुमारी पारीक लापता, परिवार का हाल बेहाल

महाकुंभ में भगदड़: आमेर की राजकुमारी पारीक लापता, परिवार का हाल बेहाल

जयपुर: महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान जयपुर के आमेर वार्ड नंबर एक की रहने वाली राजकुमारी पारीक (62 वर्ष) लापता हो गई हैं. वह परिवार के 11 सदस्यों के साथ कुंभ स्नान के लिए गई थीं, लेकिन भगदड़ के कारण परिवार से बिछड़ गईं.

उनके बेटे रविंद्र पारीक ने बताया कि स्नान के बाद अचानक भगदड़ मच गई, जिससे परिवार के सदस्य अलग-अलग हो गए. पूरा दिन तलाशने के बाद भी उनकी मां का कोई पता नहीं चल पाया. परिवार के अन्य सदस्यों को भी भगदड़ में चोटें आई हैं.

राजकुमारी पारीक के लापता होने से परिवार में कोहराम मच गया है. छोटे बेटे राजेश पारीक ने बताया कि उनकी माताजी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है और परिवार के लोग उन्हें ढूंढने में जुटे हुए हैं.

 

परिवार सहायता के लिए आमेर थाना भी पहुंचा, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए उनकी मदद करने से इनकार कर दिया कि यह उनका मामला नहीं है. परेशान परिवार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुहार लगाई है कि प्रशासन उनकी माताजी को जल्द से जल्द ढूंढने में सहायता करे.