महाराष्ट्र में इमारत का हिस्सा गिरने का मामला, हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में इमारत का हिस्सा गिरने का मामला, हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत

पालघरः महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. विरार में चार मंजिला इमारत अचानक से ढह गई. हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 9 लोग घायल हो गए है. ऐसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. 

वहीं मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और लोगों की तलाश जारी है. हादसे ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है. ऐसे में प्रभावित लोगों को फिलहाल चंदनसर समाजमंदिर में ठहराया गया है.