जयपुरः RAS भर्ती 2023 की मुख्य परीक्षा आज आयोजित होगी. 20 और 21 जुलाई दो दिन मुख्य परीक्षा होगी. सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे दो पारियों में परीक्षा होगी. जयपुर में 42 परीक्षा केंद्रों पर 11016 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
5 जिला मुख्यालय पर परीक्षा आयोजित होगी. 972 पदों के लिए 19349 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा के लिए जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है. परीक्षा के लिए बनाए 15 उपसमन्वयक और 10 सतर्कता दल बनाए गए है.
#Jaipur: RAS भर्ती 2023 की मुख्य परीक्षा
— First India News (@1stIndiaNews) July 20, 2024
आज और कल दो दिन आयोजित होगी मुख्य परीक्षा, सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे दो पारियों में होगी परीक्षा, जयपुर में 42 परीक्षा केंद्रों पर 11016 अभ्यर्थी होंगे शामिल...#RASExam2023 @RPSC1 @DineshKasana15 pic.twitter.com/P75ahqmaus