झुंझुनूंः झुंझुनूं के पिलानी में बड़ा हादसा हुआ है. लीखवा गांव में निर्माण कार्य के दौरान हादसा हुआ, जहां 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में 2 मजदूर आ गए. ढलाई के काम के दौरान बिजली लाइन छूने से हादसा हुआ.
करंट लगते ही जोरदार धमाका हुआ, औक छत से नीचे गिर गए. ऐसे में मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. 22 वर्षीय अनिल और 30 वर्षीय ठेकेदार आत्माराम की मौत हो गई. पिलानी के निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.