नेपाल में बड़ा हादसा, भारतीयों को ले जा रही बस नदी में गिरी, हादसे में 14 यात्रियों की मौत, 16 घायल

नेपाल में बड़ा हादसा, भारतीयों को ले जा रही बस नदी में गिरी, हादसे में 14 यात्रियों की मौत, 16 घायल

नेपालः नेपाल में बड़ा हादसा हुआ है. तनहुं जिले में एक भारतीय बस के मार्स्यांगदी नदी में गिरने की खबर सामने आई है. भारतीयों को लेकर जा रही बस नदी में गिर गई. बस हादसे में 14 यात्रियों की मौत हुई है. जबकि 16 लोग घायल हुए है. वहीं बस में करीब 40 लोग सवार बताए जा रहे है. 

मिली जानकारी के मुताबिक बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. इसी दौरान ये बस हादसा हुआ. जिसमें अभी तक 14 यात्री अपनी जान गंवा चुके है. ऐसे में मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची. फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है हालांकि बारिश की वजह से राहत-बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.