नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक धार्मिक आयोजन के दौरान दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यहां लोग कार्यक्रम के दौरान शिवलिंग का निर्माण कर रहे थे और तभी अचानक टेंट के बगल में बनी दीवार गिर गई और कई बच्चे उसके नीचे दब गए. जिसमें 8 बच्चों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार सागर जिले के शाहपुर में रविवार को सुबह के समय हादसा हुआ. धार्मिक आयोजन चल रहा था, जहां पर टेंट लगा था. यहां नगर के लोग शिवलिंग निर्माण कर रहे थे, जिसमें काफी बच्चे भी शामिल थे.
शिवलिंग निर्माण के दौरान टेंट के बाजू से बनी दीवार गिर गई, जिससे सभी उसमें दब गए. सागर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य ने पुष्टि की है कि दीवार गिरने से मलबे में दबकर 8 बच्चों की मौत हुई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.