जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई, यात्री के पास 60.60 लाख कीमत का सोना पकड़ा

जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर आज कस्टम्स अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आज सुबह शारजहां से जयपुर आई फ्लाइट में आए एक पैसेंजर से तस्करी कर लाया सोना पकड़ा है. सोने का वजन करीब 1 किलो बताया जा रहा है. इसकी कीमत 60.60 लाख रुपए की बताई जा रही है. 

इससे पहले कस्मट के अधिकारियों को शारजहा की फ्लाइट में एक यात्री के बड़ी मात्रा में गोल्ड लाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद कस्टम के अधिकारियों ने फ्लाइट आने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया. मुखबिर से मिली जानकारी के बाद कस्टम अधिकारियों की एक्टिव हो गई थी. 

 

फ्लाइट आने के बाद पैसेंजर और उसके सामान को सर्च किया गया. सर्च से पहले पैसेंजर से पूछताछ की गई तो उसने गोल्ड होने की जानकारी से इनकार कर दिया. फिर तस्कर के सामान की जांच की गई तो उसके ट्रोली बैग में गोल्ड छिपा मिला. इस पर टीम द्वारा की गई पूछताछ में उसने कोई जानकारी नहीं दी. जिस पर उसे कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया.