राजस्व आसूचना निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा दो किलो 400 ग्राम विदेशी सोना

जयपुरः राजस्व आसूचना निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां दो किलो 400 ग्राम विदेशी सोना पकड़ा गया है. पकड़े गए सोने का मूल्य 1 करोड़ 80 लाख रुपए बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक रेल के माध्यम से विदेशी सोना जयपुर आ रहा था. ऐसे में मामले में सोना ला रहे रेल यात्री को जयपुर में और ट्रेन में बैठ रहे दूसरे यात्री को कोलकाता में दबोचा गया है. 

सोने की डिलीवरी लेने वाला और कथित मास्टरमाइंड भी DRI की गिरफ्त में है. कमर में बेल्ट के पास छोटे-छोटे टुकड़ों में छिपाकर सोना लाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि इस विदेशी सोने की तस्करी बांग्लादेश से हुई थी. कोलकाता में सोने पर लगे विदेशी मार्का हटाने की जानकारी मिली. इसके बाद राजस्व आसूचना निदेशालय ने मामले में शामिल लोगों को पकड़ा है. चारों आरोपियों को बुधवार अदालत में पेश किया गया. अदालत ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.