चौमूं: राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं में शुक्रवार सुबह बड़ा विवाद सामने आया है. चौमूं बस स्टैंड पर धार्मिक स्थल के पास पत्थर हटाने से जुड़े मामले में उपद्रवियों ने बीती रात करीब 3 बजे पुलिस पर पत्थरबाजी की. घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए थे. स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश, एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ.राजीव पचार सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है.
घटना को देखते हुए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई. पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. RAC और QRT को भी मौके पर तैनात किया गया. आपको बता दें कि चौमूं बस स्टैंड पर धार्मिक स्थल के पास पत्थर हटाने से जुड़े मामले में समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस जाब्ते पर पथराव किया.
मुख्य बस स्टैंड बना पुलिस छावनी, अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया. चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, दौलतपुरा, मुरलीपुरा सहित अन्य पुलिस थानों का जाब्ता मौजूद है. चौमूं में स्पेशल टास्क फोर्स व दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर मौजूद है. चौमूं में पथराव के दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. पथराव के दौरान करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए.
सभी घायल पुलिसकर्मियों का चौमूं के एक अस्पताल में उपचार जारी है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ.राजीव पचार, DCP वेस्ट हनुमान प्रसाद, ADCP राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद है. अलसुबह करीब 3 बजे चौमूं बस स्टैंड पर पथराव की घटना हुई. फिलहाल चौमूं बस स्टैंड पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौजूद है, शांति का माहौल है.