Nagaur News: मकराना में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित

Nagaur News: मकराना में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित

नागौर : मकराना में मालगाड़ी के करीब 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. मालगाड़ी गच्छीपुरा से मकराना आ रही थी. तकनीकी खराबी के कारण घटना होने की जानकारी मिली है.

गच्छीपुरा आउटर के पास की घटना है. मेड़ता से रेलवे का दुर्घटना वाहन भी मौके पर पहुंच रहा है. रेलवे के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. जोधपुर से रेलवे के अधिकारियों की टीम रवाना हुई है.

हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हो गया है. जयपुर की तरफ जा रही लीलण एक्सप्रेस को डेगाना और मरुधर एक्सप्रेस को जालसू स्टेशन पर रोका गया है. हालांकी कोई जनहानि की सूचना नहीं है.