सवाई माधोपुर : मलारना डूंगर क्षेत्र में लगातार बारिश से बने बाढ़ के हालात, बारिश से बिगड़े हालात के बाद SDRF ने संभाला मोर्चा

सवाई माधोपुर : मलारना डूंगर क्षेत्र में लगातार बारिश से बने बाढ़ के हालात, बारिश से बिगड़े हालात के बाद SDRF ने संभाला मोर्चा

मलारना डूंगर (सवाई माधोपुर): मलारना डूंगर क्षेत्र में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात बन गए है. बारिश से बिगड़े हालात के बाद SDRF ने मोर्चा संभाला है. भाड़ौती में निगोह नदी के समीप कॉलोनी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया. मकान में पानी भरने पर करीब 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया. चांदनोली गांव में बांध की पाल क्षतिग्रस्त होने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा. क्षतिग्रस्त पाल की मरम्मत के प्रयास किए जा रहे है. तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर पंचायत प्रशासन मौजूद है.

लगातार बारिश के चलते सवाईमाधोपुर केमलारना डूंगर क्षेत्र में हालात बिगड़ गए है. निगोह नदी में जबरदस्त उफान के चलते भाड़ोती कस्बा टापू बन गया है.
निगोह नदी के आसपास बसी कॉलोनियां पानी से जलमग्न हुई. हाईवे पर निगोह नदी का पानी आने से सवाईमाधोपुर मार्ग बंद हुआ. 132 केवी GSS में पानी भरने से 12 घंटे से पूरे उपखंड की सप्लाई बंद है.

तालाबों की नगरी मलारना चौड़ के 3 तालाब ओवरफ्लो हुए. ओवरफ्लो तालाबों का पानी इलाकों में पहुंचने से बाढ़ के हालात बन गए है. तारनपुर, शेषा और फलसावटा गांवों में भी जल भराव की समस्या है. तहसीलदार रामजीलाल मीणा प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे है. संबंधित गिरदावर पटवारी और ग्राम विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.