लोगों ने दी नसीहत.... दौड़ते हुए पानी के तेज बहाव में पहुंच गया युवक, फिर गिरकर लगा बहने

राजसमंदः राजसमंद में प्रशासनिक चेतावनी के बावजूद भी जान जोखिम में डालने से लोग बाज नहीं आ रहे है. बनास नदी में पानी के तेज बहाव के बीच लोग अपनी जान पर खेल रहे है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां मोही राज्यावास के बीच में स्थित बनास पुलिया पर एक युवक नदी पार करने की कोशिश कर रहा था. 

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे नदी पार नहीं करने की नसीहत दी थी. लेकिन लोगों की बात को अनसुना कर युवक दौड़ते हुए पुलिया के बीच में पहुंच गया. लेकिन बनास नदी में पानी की तेज रफ्तार में गिरकर युवक बहने लगा. 

हालांकि कुछ दूरी पर युवक तैरकर नदी से निकल बाहर आ गया. बनास नदी में बहे युवक की बामुश्किल जान बची. अब इलाके में यह वीडियो वायरल हो रहा है. प्रशासन लगातार लोगों से नदी नाले और पानी के बहाव से दूर रहने की अपील कर रहा है.