कोटा: कोटा के इटावा से खबर मिल रही है. हाड़ौती की PKC में उफान आया. चंबल, कालीसिंध, पार्वती नदियों में जल स्तर बढ़ गया. कोटा बैराज से पानी की निकासी के साथ मंडावरा की पुलिया डूब गई. स्टेट हाईवे 37A बारां-दूदू राजमार्ग अवरुद्ध हुआ. वहीं बारां से मध्यप्रदेश के श्योपुर मार्ग पर स्थित पार्वती नदी में भी जलस्तर बढ़ा.
तो चंबल नदी की झरेल पुलिया पर करीब 7 फीट पानी की चादर चल रही है. पिछले 1 माह से अधिक समय से खातोली-सवाई माधोपुर मार्ग अवरुद्ध हो रहा है. वहीं कोटा-इटावा राजमार्ग पर कालीसिंध नदी में भी उफान आया.
नोनेरा बैराज से कालीसिंध नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. कोटा बैराज, नौनेरा बैराज से पानी की निकासी के चलते कोटा से लेकर धौलपुर तक अलर्ट जारी किया.
PKC-ERCP राम जल सेतु परियोजना के नौनेरा बेराज से बड़ी खबर मिल रही है. नौनेरा बेराज के 11 गेट खोले गए. 11 गेट खोलकर बांध से पानी की निकासी की जा रही है. 6202 क्यूमेक पानी की प्रति सैकंड निकासी हो रही है. एमपी में बारिश के चलते बैराज में पानी की आवक हो रही है.
करीब 1 लाख 87 हजार क्यूसेक पानी की कैचमेंट एरिया से आवक है. ऐसे में बैराज के 11 गेट खोलकर कालीसिंध नदी में पानी की निकासी की जा रही है. इस मानसून सत्र में बैराज को भरने के बाद बड़ी मात्रा में पानी की निकासी हो रही है. करीब 2 लाख 19 हजार क्यूसेक पानी की प्रति सैकंड निकासी है. जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता आर के जेमिनी ने जानकारी दी.