मणिपुर के 5 जिलों में 5 दिनों के लिए इंटरनेट बंद, मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी के बाद लिया गया फैसला

मणिपुर के 5 जिलों में 5 दिनों के लिए इंटरनेट बंद, मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी के बाद लिया गया फैसला

नई दिल्लीः मणिपुर के 5 जिलों में 5 दिनों के लिए इंटरनेट बंद किए गए है. इंफाल वेस्ट,इंफाल ईस्ट,थौबल,बिष्णुपुर और ककचिंग में बंद किया गया है. मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी के बाद फैसला लिया गया. अरामबाई तेंगगोल नामक मैतैई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी हुई. 

गृह विभाग के सचिव एन अशोक कुमार ने अपने आदेश में कहा कि किसी प्रकार की अफवाह,उकसावा रोकने को लेकर फैसला लिया. उल्लंघन पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस और प्रशासन की जनता से शांति बनाए रखने की अपील है. स्थिति नियंत्रित के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.