शिक्षकों को फिनलैंड भेजने की अनुमति को लेकर मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को दोबारा चिट्ठी लिखी

दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को एक पत्र लिखकर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध किया.

सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार में शिक्षा विभाग का प्रभार है. उन्होंने सरकारी नियमों का हवाला देते हुए कहा कि उपराज्यपाल ‘ऐसे प्रस्तावों को 15 दिनों से अधिक समय तक रोक नहीं सकते हैं.

अधिक समय तक नहीं रोक सकते हैं:
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गत एक महीने से उपराज्यपाल ने शिक्षकों के प्रशिक्षण प्रस्ताव को रोक रखा है. कानूनी रूप से उपराज्यपाल किसी भी फाइल को 15 दिनों से अधिक समय तक नहीं रोक सकते हैं. उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने 20 जनवरी को उपराज्यपाल कार्यालय को प्रस्ताव भेजकर शिक्षकों को फिनलैंड जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया था. इसके कुछ दिनों बाद सक्सेना से सरकार से पहले इस कार्यक्रम पर आने वाले खर्च और उससे होने वाले लाभ का विश्लेषण कराने को कहा था. सोर्स-भाषा