डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर वैश्विक नेताओं ने जताया दुख, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर वैश्विक नेताओं ने जताया दुख, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में दिल्ली AIIMS में मनमोहन सिंह ने आखिरी सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के न केवल देश बल्कि वैश्विक नेता भी थे मनमोहन सिंह के प्रशंसक हैं. वह कई कई मौकों पर डॉ.मनमोहन सिंह की सराहना करते थे. 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डॉ.मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है. वहीं जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल ने भी .मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. ओबामा ने 1991 के उदारीकरण के प्रयासों को याद किया है. साथ ही ओबामा ने मनमोहन को सौम्य और मृदु भाषी बताया है.

कनाडा के पूर्व PM स्टीफन हॉर्पर ने जताया दुख:
मुझे अपने पूर्व सहयोगी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ है. वह असाधारण बुद्धि, ईमानदारी और ज्ञान के धनी व्यक्ति थे. लॉरेन और मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं. 

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने दी श्रद्धांजलि:
मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मुझे हमेशा उनके साथ काम करना अच्छा लगता था और वे एक दयालु पिता की तरह थे. वे मालदीव के अच्छे मित्र थे.

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने हामिद करजई ने दी श्रद्धांजलि:
भारत ने अपने सबसे शानदार बेटों में से एक को खो दिया है. डॉ. मनमोहन सिंह अफगानिस्तान के लोगों के लिए एक अटूट सहयोगी और मित्र थे. मैं उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं और उनके परिवार, सरकार और भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.