नई दिल्लीः शूटर मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड की तैयारी की जा रही है. खेल मंत्रालय एग्जीक्यूटिव पावर से मनु को खेल रत्न देने की तैयारी की जा रही है. पहले लिस्ट में नाम नहीं था ऐसे में मनु भाकर के पिता ने नाराजगी जताई थी. रामकिशन भाकर ने अवॉर्ड के लिए मनु की उपेक्षा की बात कही थी.
मनु भाकरके पिता ने कहा कि मनु ने अवॉर्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे नजरअंदाज किया गया. भारत में ओलिंपिक खेलों की अहमियत नहीं है. देश के लिए खेलने और पदक जीतने का क्या फायदा है. जब सम्मान के लिए हाथ फैलाने पड़े ?
मनु पिछले दो तीन साल से लगातार आवेदन कर रही हैंऔर मैं इसका गवाह हूं. इसमें खेल रत्न, पद्मश्री और पद्म भूषण सम्मान शामिल है. इसके बाद खेल मंत्रालय बैकफुट पर आ गया है. और अब मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड की तैयारी की जा रही है.