इंद्रदेव हुए मेहरबान, अजमेर में तेज बारिश से कई इलाके हुए जलमग्न, पानी भरने के चलते लोग हुए घरों में कैद 

इंद्रदेव हुए मेहरबान, अजमेर में तेज बारिश से कई इलाके हुए जलमग्न, पानी भरने के चलते लोग हुए घरों में कैद 

अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में आज जमकर मेघ बरस रहे है. बारिश की वजह से अजमेर की सडकों पर पानी भर गया है. फिर एक बार अजमेर में बारिश शुरू हुई. केसरगंज पुलिया के पास पानी भर गया है. पानी भरने से वाहनों को निकलने में दिक्कत हो रही है. एक एम्बुलेंस भी पानी में फंस गई है. एम्बुलेंस में मरीज मौजूद था. कड़ी मशक्कत के बाद एम्बुलेंस को बाहर निकाला. दो पहिया वाहन को ज्यादा दिक्कत हो रही है.

कई जगहों पर हुआ जलभराव: 
धीरे-धीरे बारिश तेज होने लगी. घुटनों तक पानी भर गया.बारिश की वजह से सुबह से ही कई जगहों पर जलभराव हो गया था. अब एक बार फिर हो रही बारिश आफत ना बन जाए.सुबह पुष्कर रोड स्थित कॉलोनी में बारिश की वजह से पानी भर गया. मोती विहार कॉलोनी में पानी भर गया. पानी भरने के चलते लोग घरों में कैद हुए. घर की छत पर खडे़ होकर नजारा देख रहे. बांडी नाले के नजदीक कॉलोनी है, जिसके चलते कॉलोनी में पानी भर गया. सिविल डिफेन्स और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. 

आनासागर के आसपास के इलाके में जलभराव:
अजमेर शहर में सुबह बारिश ने कोहराम मचाया. जिला कलेक्टर लोकबंधु, नगर निगम आयुक्त देशलदान सहित तमाम अधिकारी सड़कों पर पहुंचे. आनासागर के आसपास के इलाके में जलभराव हुआ. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम रेस्क्यू में लगी. मुख्य सड़क पर पानी भरने से कई लोग फंस गए. रस्से डालकर लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ भेजा गया. सागर विहार, मोती विहार, ज्ञान विहार व अन्य कॉलोनियों में पानी भर गया. मित्तल अस्पताल, पुष्कर रोड और वैशाली नगर मुख्य मार्ग पर पानी भरने से रास्ता बाधित हुआ. साथ ही संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की पुरानी OPD में भी पानी भर गया था.

फील्ड में उतरे प्रशासन:
अजमेर शहर में भारी बारिश की विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जानकारी ली. जिला कलक्टर, निगम व एडीए आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन फील्ड में उतरे. जहां जलभराव, वहां आमजन को राहत दें. बांडी नदी के आसपास, मोती विहार, ज्ञान विहार, अभियन्ता नगर व् अन्य क्षेत्रों में पम्प लगाएं. आमजन को तत्काल राहत पहुंचाएं.