जयपुर: राजधानी जयपुर में आज अल सुबह भीषण हादसा हो गया है. जयपुर के भांकरोटा इलाके में गैस टैंकर विस्फोट के बाद करीब 30 से अधिक वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत गई है. जबकी हादसे में झुलसे करीब 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और अब तक हादसे में झुलसे 38 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी सहित कई राजनीतिक दिग्गजों ने दुख व्यक्त किया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख:
इस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताते हुए कहा कि जयपुर में हुई सड़क दुर्घटना के कारण अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करती हूं. उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं! मेरी प्रार्थना है कि घायल हुए लोग शीघ्र ही स्वस्थ हों.
पीएम मोदी ने किया मृतकों के लिए मुआवजे का एलान:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
गृह मंत्री अमित शाह ने व्यक्त की संवेदनाएं:
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से बात हुई. स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक:
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख:
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है. इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है. मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.