हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजस्थान के कई नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी, करीब एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को लगाया को-ऑर्डिनेटर

हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजस्थान के कई नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी, करीब एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को लगाया को-ऑर्डिनेटर

जयपुर: हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजस्थान के कई नेताओं को अहम जिम्मेदारी मिली है. करीब एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को को-ऑर्डिनेटर लगाया गया है. 

पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया को विनेश फोगाट वाली सीट जुलाना का को-ऑर्डिनेटर बनाया है.यूथ कांग्रेस कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष यशवीर सुरा को  बाढ़डा विधानसभा में को-ऑर्डिनेटर लगाया गया है.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी को नीलोखेड़ी विधानसभा में को-ऑर्डिनेटर लगाया गया है. सतवीर चौधरी को बवानी खेड़ा और राजेंद्र मूंड को दादरी सीट की जिम्मेदारी दी गई है. 

सुधींद्र मूंड को कलानौर सीट में को-ऑर्डिनेटर लगाया है. सीबी यादव को रादौर सीट, आकांक्षा ओला को उचाना कलां सीट, दिनेश सुंडा को करनाल सीट और महेश शर्मा को कैथल सीट पर को-ऑर्डिनेटर लगाया गया है. 

अनिल चोपड़ा को बेरी विधानसभा सीट में को-ऑर्डिनेटर लगाया गया है. विधायक मुकेश भाकर को नारनौद की जिम्मेदारी दी गई है. विधायक सुरेश मोदी, मुकेश भाकर और संगीता गर्ग को भी जिम्मेदारी मिली है.