जयपुर: ग्रहों के सेनापति मंगल 27 अक्तूबर 2025 को दोपहर 02:43 मिनट पर तुला से निकलकर अपनी स्वयं राशि वृश्चिक में आ गया है. जब भी कोई ग्रह अपनी स्वराशि में गोचर करता है, तो उसका प्रभाव और भी कई गुना बढ़ जाता है. वैदिक ज्योतिष में हर एक ग्रह का अपना स्वभाव और कारकत्व होता है, जो उसी के साथ फल प्रदान करता है. ज्योतिष में मंगल को उग्र ग्रह माना जाता है. यह साहस, ऊर्जा, उत्साह, रक्त, सेना और युद्ध का कारक ग्रह होता है. मंगल जुनून, महत्वाकांक्षा और दृढ़ता का प्रतीक ग्रह माना जाता है. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि मंगल अगले 41 दिनों तक वृश्चिक राशि में ही रहेंगे. इसके बाद यह वृश्चिक राशि को छोड़कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल के राशि परिवर्तन का सभी राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशियों पर इस गोचर का शुभ, तो कुछ पर अशुभ प्रभाव होगा. जब नवग्रहों का पूजन किया जाता है, तब मंगल को दक्षिण दिशा में स्थापित किया जाता है. माना जाता है कि मंगल देव भूमि पुत्र हैं. ये पूर्व दिशा में उगता है और पश्चिम में अस्त होता है. इसे भौम भी कहा जाता है. मंगल देव की पूजा से भूमि-भवन से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं. मंगल का रंग लाल है. इनका वाहन मेष यानी भेड़ है. यह गोचर शीघ्रता से परिणाम देने वाला साबित होगा और देश और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में गति आएगी.
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि मंगल को ज्योतिष शास्त्र में सेनापति माना गया है. मंगल समस्त साहसिक कार्य जैसे सेना, अग्निशमन सेवाएं, पुलिस आदि के साथ-साथ प्रशासनिक दक्षता का भी प्रतिनिधित्व करता है. मंगल अग्नि तत्व ग्रह होने के साथ-साथ एक उत्तेजनात्मक ग्रह भी है. मंगल का प्रभाव युद्ध, भूमि, साहस, पराक्रम और बिजनेस पर भी होता है. साथ ही ये ग्रह वैवाहिक जीवन, भौतिक सुख-सुविधाओं और सफलता को भी प्रभावित करता है
मंगल का शुभ-अशुभ प्रभाव
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि मंगल की वजह से देश में आंदोलन, हिंसा, उपद्रव और आगजनी की स्थितियां बन सकती है. हवाई या पानी से जुड़ी दुर्घटना होने की आशंका है. देश के कुछ हिस्सों में हवा के साथ बारिश रहेगी. भूकंप या अन्य तरह से प्राकृतिक आपदा आने की भी आशंका है. सेना और पुलिस विभाग से जुड़े बड़े मामले सामने आ सकते हैं. जल सेना की ताकत बढ़ेगी. देश की कानून व्यवस्था भी मजबूत होगी. प्राकृतिक प्रकोप एवं रक्त से संबंधित बीमारियों को बढ़ावा देगी, संक्रमण बढ़ने के भी संकेत हैं. लाल वस्तुओं के भाव भी बढ़ेंगे. वर्तमान ग्रहों की स्थितियां मौसम में भी उतार-चढ़ाव लाएंगी. वृश्चिक राशि जल तत्व की राशि है. इसलिए नौसेना से जुड़े बड़े फैसले, विवाद या दुर्घटना होने की आशंका है.
विवाद की आशंका
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि मंगल के चलते इस अवधि में सेना और पुलिस विभाग से जुड़े हादसे हो सकते हैं. इनसे जुड़ी घटनाएं या बड़े फैसले हो सकते हैं. सेना या सुरक्षा बलों को लेकर जनता में असंतुष्टि या गुस्सा रहेगा. लोगों को अपने काम पूरा करने के लिए भागदौड़ अधिक करना पड़ेगी. राजनीतिक दलों में आपसी विवाद बढ़ेंगे. आरोप-प्रत्यारोप का क्रम जनवरी के पहले पखवाड़े तक चरम पर पहुंचता दिखेगा. साथ ही पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद भी हो सकते हैं.
करें पूजा-पाठ और दान
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि मंगल के अशुभ असर से बचने के लिए हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए. लाल चंदन या सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए. तांबे के बर्तन में गेहूं रखकर दान करने चाहिए. लाल कपड़ों का दान करें. मसूर की दाल का दान करें. शहद खाकर घर से निकलें. हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. मंगलवार को बंदरों को गुड़ और चने खिलाएं.
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते हैं मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव.
मेष राशि
कार्य में सफलता व व्यापार में धन लाभ मिल सकता है. रिश्तों में सुधार होगा और आपकी लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. निवेश से अच्छा रिटर्न भी आने की संभावनाएं हैं.
वृषभ राशि
आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. अगर किसी दुकान या मकान के काम को लेकर परेशान थे, तो वह पूरे होंगे. इस दौरान धन के अवसर बढ़ने से नए लोगों से बात भी करेंगे.
मिथुन राशि
आपके लिए सकारात्मक परिणाम से भरा रहेगा. कला के क्षेत्र में आगे आएंगे और कुछ नए लोगों से भी जुड़ेंगे. इस समय कारोबार से धन की प्राप्ति होगी. मिथुन राशि के जो लोग नेटवर्किंग और कम्युनिकेशन के क्षेत्र से हैं, उनके करियर में प्रगति होगी.
कर्क राशि
आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा. आप क्रोध पर नियंत्रण रखें. हालांकि, जो लोग मेडिकल और इंजीनियरिंग के सेक्टर से जुड़े हैं, उन्हें आगे आने के नए मौके मिल सकते हैं.
सिंह राशि
इस राशि के लिए यह समय कल्याणकारी रहेगा. आप वाहन, घर या कोई अन्य संपत्ति की खरीदारी करेंगें. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी और कोई बड़ी कारोबारी डील भी इस समय आप कर सकते हैं.
कन्या राशि
ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ मिलने की संभावनाएं हैं. हालांकि, आपको व्यापार में पार्टनरशिप करने से बचना होगा. संतान की प्रगति से संतुष्ट रहेंगे.
तुला राशि
मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आपको काम को लेकर तनाव रहेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. आपको बाहर के खाने-पीने से थोड़ा परहेज रखना बेहतर रहेगा.
वृश्चिक राशि
यह समय आपके लिए खास रहेगा. कोर्ट-कचहरी में फंसा हुआ मामला हल होगा. परिणाम आपके पक्ष में आ सकते हैं. छात्रों को परीक्षा में जीत हासिल होगी. कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा.
धनु राशि
समस्याएं बढ़ सकती हैं. आप किसी भी नए काम का प्रारंभ न करें. अगर संभव है, तो व्यापार से जुड़ी कोई भी यात्राएं न करें. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं.
मकर राशि
इस समय नए वाहन को घर लेकर आएंगे. समय करियर के लिए शुभ रहेगा. यदि कोई योजना में पूर्व में धन निवेश किया था, तो अब लाभ मिलने के योग है. इस समय खरीद-बिक्री में सफलता और मानसिक शांति का एहसास होगा.
कुंभ राशि
कारोबार में नए लोगों से जुडेंगे. इस समय घर और बाहर दोनों जगह तालमेल बिठाने में दिक्कतें आएंगी. धैर्यवान बने रहें. जिम्मेदारियों को समझदारी से निभाना आपके लिए लाभकारी रहेगा.
मीन राशि
आपके लिए यह समय शुभ रहेगा. घर से दूर रहने वाले जातकों को परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने का सुनहरा मौका मिलेगा. नौकरी और व्यापार दोनों में सफलता मिलेगी. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी.