मारुति सुजुकी इंडिया ने 25 लाख वाहनों के निर्यात का आंकड़ा पार किया

मारुति सुजुकी इंडिया ने 25 लाख वाहनों के निर्यात का आंकड़ा पार किया

नई दिल्ली: वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि 80 के दशक में वाहनों का निर्यात शुरू करने के बाद से उसने संचयी निर्यात का 25 लाख इकाई का आंकड़ा पार कर लिया है.

कंपनी ने निर्यात की शुरुआत 1986-87 में बांग्लादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी बाजारों से की थी. मौजूदा समय में यह करीब 100 देशों में वाहनों का निर्यात करती है जिनमें अफ्रीका, लातिन अमेरिका, एशिया और पश्चिम एशिया शामिल हैं. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि निर्यात किया गया उसका 25 लाख वां वाहन मारुति सुजुकी बलेनो है जिसे गुजरात के मुद्रा बंदरगाह से लातिन अमेरिका भेजा गया.

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘‘25 लाख वें वाहन का निर्यात भारत की विनिर्माण क्षमता की बानगी है. यह उपलब्धि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया पहल के प्रति मारुति सुजुकी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. ताकेउची ने कहा कि आज मारुति सुजुकी भारत की यात्री वाहनों की सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी है. सोर्स- भाषा