बेंगलुरु: बेंगलुरु में नागराथपेट में भीषण आगजनी हो गई. भीषण आग हादसे में पांच से छ: लोगों की मौत होने की खबर है. आशंका है कि जिस दुकान में यह हादसा हुआ वहां एक ही परिवार के तीन और लोगों की मौत हुई है. आगजनी में मारे गए सभी मृतक राजस्थान के जालोर जिले के निवासी बताए जा रहे है.
व्यावसायिक बिल्डिंग के नीचे गोदाम में शोर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी है और देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी जद में ले लिया. जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य के दौरान कुछ लोगों को रेस्क्यू किया गया. लेकिन एक घर का ताला नहीं खुल पाया. घर में पति-पत्नी और 8 तथा 5 साल के दो बच्चे थे. आगजनी में जालोर जिले के निवासी मदन सिंह की मृत्यु की पुष्टि हुई है.