जयपुर : मुख्य सचिव से ज्यादा वेतन-भत्ते मेडिकल डायरेक्टर उठा रहे हैं. चिकित्सा सेक्टर की विभिन्न काउंसिल में चेयरमैन का पद मौज बना हुआ है. RMC में सामने आए भ्रष्टाचार के बाद गठित कमेटी ने दस्तावेज तलाशे तो RMC में वेतन भत्तों को लेकर कई तरह के चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है.
RMC चेयरमैन का जिम्मा संभालने वाले निदेशक जनस्वास्थ्य बड़ा मानदेय उठा रहे हैं. इसके अलावा राज. नर्सिंग काउंसिल चेयरमैन के रूप में भी निदेशक मोटा भत्ता ले रहे हैं. निदेशक जनस्वास्थ्य के वेतन-भत्ते देखे तो उन्हें करीब 3.50 लाख रुपए तनख्वाह मिलती है.
इसके अलावा RMC-RNC से बतौर चेयरमैन वे हर माह 1.50 लाख रुपए के भत्ते ले रहे हैं. यानी हर माह निदेशक जनस्वास्थ्य वेतन-भत्ते के रूप में 5 लाख के आसपास राशि उठा रहे हैं. आश्चर्य ये कि CS-ACS रैंक के अधिकारियों को भी करीब 3.50 लाख मासिक वेतन मिलता है.
ऐसे में सवाल ये कि क्या राज्य सरकार ने विभिन्न काउंसिल से यूं अलग-अलग मानदेय की छूट दे रखी है. क्या चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर इस तरह के "परिलाभ" उठाने की विस्तृत जांच करवाएंगे.
#Jaipur: एसोसिएट एडिटर विकास शर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) October 15, 2024
मुख्य सचिव से ज्यादा वेतन-भत्ते उठा रहे मेडिकल डायरेक्टर !, चिकित्सा सेक्टर की विभिन्न काउंसिल में "चेयरमैन" का पद बना...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @GajendraKhimsar @ml_vikas pic.twitter.com/VLog4pbfEI