बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल की बैठक, कहा-राजस्थान के इतिहास में इस बार का बजट ऐतिहासिक

जयपुर: बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रभारी मंत्री ने बैठक की. बैठक के बाद प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल मीडिया से रूबरू हुए. प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा,कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी पीसी में मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में इस बार का बजट ऐतिहासिक है. 

बजट के दूसरे दिन से ही सरकार क्रियान्वयन में जुटी है. समयबद्ध रूप से घोषणाएं धरातल पर उतरे,यही प्रयास है. जनप्रतिनिधियों की ओर से बैठक में सुझाव दिए हैं उन पर भी काम होगा. सभी विभाग समन्वय से काम करें. बजट में बिना टैक्स लगाए हर क्षेत्र को सौगात मिली, जबकि टैक्स में भी सरकार की ओर से राहत दी गई है. 

विकसित राजस्थान की थीम पर बजट पेश हुआ. सदन में कांग्रेस विधायकों ने भी इसकी प्रशंसा की है. इस बार सर्वस्पर्शी घोषणा की गई. जयपुर के संदर्भ में तीन ऐलिवेटेड,3 आरओबी, सीवरेज,ड्रेनेज,ट्रैफिक सुधार के साथ पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण घोषणा हुई.