विधानसभा में लंबित सवालों को लेकर बैठक, स्पीकर देवनानी की ब्यूरोक्रेसी को दो टूक, 20 जनवरी तक लंबित सवालों के जवाब भेजे 

जयपुर: लंबित सवालों के जवाबों को लेकर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने राज्य की ब्यूरोक्रेसी की बैठक ली.CS सुधांशु पंत समेत विभिन्न महकमों के आला अधिकारियों की मौजूदगी रही.देवनानी ने अधिकारियों को साफ कहा कि 20 जनवरी तक सभी लंबित जवाब विधानसभा तक पहुंचा दे.देवनानी ने कहा कि प्रश्नों का जबाब प्राप्त नहीं होने से विधानसभा के प्रक्रिया कार्य संचालन नियमों का भी उल्लघंन होता है.स्पीकर देवनानी का लक्ष्य है लंबित सवालों को लेकर जीरो पेंडेंसी.मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने स्पीकर को ब्यूरोक्रेसी की ओर से आश्वस्त किया.

विधान सभा प्रश्नों के लम्बित जवाबों को लेकर स्पीकर वासुदेव देवनानी गंभीर है. देवनानी ने इसे लेकर ब्यूरोक्रेसी को लेकर अहम बैठक बुलाई.मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अगुवाई में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवगण मौजूद रहे.तय हुआ है कि विभिन्न विभाग लंबित सवालों के जवाब 20जनवरी तक भिजवा दिए जाएंगे.देवनानी चाहते है लंबित सवालों को लेकर जीरो पेंडेंसी सामने आए.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बैठक में ब्यूरोक्रेसी से कहा कि संसदीय लोकतंत्र के सुस्थापित सिद्धांतों के अनुरुप विधायकों द्वारा राज्य सरकार से जनहित के विषयों पर प्रश्न एवं प्रस्तावों के माध्यम से जानकारी मांगी जाती है,विभागों द्वारा विधानसभा को इनकी जानकारी समय पर प्राप्त नहीं होने से इनकी सार्थकता समाप्त हो जाती है.विभागों से प्रश्नों का जबाब प्राप्त नहीं होने से विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमों का भी उल्लघंन होता है.उल्लेखनीय है कि करीब 25फीसदी प्रश्नों के जवाब बकाया है.