जयपुरः वन्यजीवों के प्रति मंत्री संजय शर्मा निर्देश के बाद रणथंभौर और सरिस्का को आबाद करने वाली दिवंगत दो बाघिनों के स्मारक बनेंगे. मछली और राजमाता के स्मारक बनाए जाएंगे. जिसमें से रणथंभौर में बाघिन 'मछली' का स्मारक बनेगा.
जबकि सरिस्का में बाघिन एसटी 2 राजमाता का स्मारक बनेगा. वन मंत्री संजय शर्मा के निर्देश पर प्रक्रिया शुरू हो गई है. वन विभाग ने स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू की. अब जल्द ही स्मारक के स्थान का चयन कर निर्माण कार्य शुरू होगा. स्मारक पर अंकित दोनों बाघिनों की वंशावली होगी. साथ ही स्मारक पर दोनों बाघिनों की प्रतिमा लगाई जाएगी.
#Jaipur: वन्यजीवों के प्रति मंत्री संजय शर्मा की सदाशयता
— First India News (@1stIndiaNews) February 4, 2024
रणथंभौर और सरिस्का को आबाद करने वाली दिवंगत दो बाघिनों के बनेंगे स्मारक, मछली और राजमाता के बनेंगे स्मारक, रणथंभौर में बनेगा...@Sanjay4India1 @RajGovOfficial @ForestRajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/ihjqulx1z0