सिरोही: मिनी बस ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो रिक्शा चालक कांतिलाल की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि हादसे में 1 महिला,1 मासूम बच्चे सहित 4 लोग घायल हुए है. सिरोही सदर थाना क्षेत्र के बरली के पास की ये घटना है.
ऑटो रिक्शा सिरोही से सवारी भरकर जावाल की तरफ जा रहा था. इसी दौरान मिनी बस जावाल से सिरोही की तरफ आ रही थी. तेज रफ्तार से आ रही मिनी बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. सूचना पर सिरोही सदर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं शव को पुलिस जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा रही.