ICICI बैंक द्वारा मिनिमम बैलेंस की सीमा की गई तय, अब खाते में 15 हजार रुपए कर दिया गया न्यूनतम बैलेंस 

ICICI बैंक द्वारा मिनिमम बैलेंस की सीमा की गई तय, अब खाते में 15 हजार रुपए कर दिया गया न्यूनतम बैलेंस 

नई दिल्ली: ICICI बैंक द्वारा मिनिमम बैलेंस की सीमा तय की गई. अब खाते में 15 हजार रुपए न्यूनतम बैलेंस कर दिया गया. सोमवार को 50 हजार रुपए करने की खबर आई थी. हालांकि,ग्राहकों की प्रतिक्रिया पर फैसला वापस लिया. 

अर्ध-शहरी इलाकों के लिए इसे 7,500 रुपए और ग्रामीण इलाकों के लिए 2,500 रुपए किया गया. नई सीमा सैलरी अकाउंट,वरिष्ठ नागरिकों,पेंशनर्स, और दिव्यांगों के खातों पर लागू नहीं होगी.

ICICI बैंक द्वारा मिनिमम बैलेंस की सीमा की गई तय: 
-अब खाते में 15 हजार रु. कर दिया गया न्यूनतम बैलेंस 
-सोमवार को 50 हजार रुपए करने की आई थी खबर 
-हालांकि,ग्राहकों की प्रतिक्रिया पर फैसला वापस लिया
-अर्ध-शहरी इलाकों के लिए इसे 7,500 रुपए और 
-ग्रामीण इलाकों के लिए 2,500 रुपए किया गया
-नई सीमा सैलरी अकाउंट,वरिष्ठ नागरिकों,पेंशनर्स, 
-और दिव्यांगों के खातों पर लागू नहीं होगी