सिरोही : राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा आज सिरोही दौरे पर रहे और इस दौरान जबरदस्त एक्शन में नजर आए. जिले में अवैध बायोडीजल उत्पादन पर खुद मंत्री ने छापेमारी कर कार्रवाई की. सिरोही जिले में अवैध बायोडीजल की तीन फैक्ट्रियों पर कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ी कार्रवाई की.
सरूपगंज स्थित तीन बायोडीजल फैक्ट्रियों पर मंत्री ने खुद छापा मारा. पहली फैक्ट्री कोटियार्क बायोडीजल पर की, जहां पिछले 3 साल से बिना परमिट रिन्यू करवाए बायोडीजल के नाम पर नकली बायोडीजल बनाकर बेचने का मामला सामने आया. मंत्री के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सीज कर दिया गया.
वहीं दूसरी फैक्ट्री विश्व खनिज इंटरप्राइजेज पर भी कार्रवाई की गई. मंत्री के साथ आए अधिकारियों ने मंत्री की मौजूदगी में सारे रिकॉर्ड खंगाले और बड़े काले कारोबार का खुलासा करते हुए विश्व खनिज इंटरप्राइजेज की फैक्ट्री को भी सीज करने की कार्रवाई की गई. इसके बाद मंत्री काफिले के साथ उड़वारिया रीको में स्थित बायोफ्यूल की फैक्ट्री पर पहुंचे. जहां बिना किसी परमिट के संचालित की जा रही बायोडीजल फैक्ट्री को सीज करने के निर्देश देते हुए वहां रखे कंप्यूटर सहित दस्तावेज जब्त करने के भी निर्देश दिए.
तीन फैक्ट्रियों में कार्रवाई के बाद मंत्री किरोड़ी मीणा ने बायोडीजल के दो आउटलेट पर भी धावा बोला. लेकिन दोनों ही पम्प संचालक भनक लगते ही पम्प बंद कर मौके से भाग गए. मंत्री मीणा ने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित कर दोनों ही आउटलेट को सीज करने की बात कही छापेमारी की सूचना मिलते ही सरूपगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
बायोडीजल के नाम पर जिले में बड़े स्तर पर नकली ईंधन बेचा जा रहा है. जिन कच्चे माल से बायोडीजल बनना चाहिए, उनमें से एक भी मटेरियल का यहां इस्तेमाल नहीं हो रहा. मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा कि इस पूरे रैकेट से सरकार को अब तक एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राजस्व हानि पहुंचाई गई है. तो सिरोही में बायोडीजल के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े पर अब सरकार की सीधी नजर है. डॉ किरोड़ी मीणा की इस कार्रवाई के बाद पुरे जिले में हड़कंप मच गया है.