जयपुरः मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने PCC चीफ डोटासरा के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गोविन्द सिंह डोटासरा को भगवान सद्बुद्धि दे. डोटासरा जी को पता नहीं कौनसी बीमारी हो गई है ? नेता प्रतिपक्ष को भी डोटासरा बोलने नहीं देते. कल मैं उनसे मिलूंगा और कहूंगा.
कि आपने नेता प्रतिपक्ष बनाया है,दलित है कम से कम उन्हें बोलने तो दो. लेकिन डोटासरा को नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के दूसरे नेता नहीं पच रहे. नेताओं की प्रति डोटासरा को भद्दी टिप्पणियां करने की आदत पड़ गई है. बेढम ने सभी कांग्रेस नेताओं को कुंभ में जाकर स्नान करने की नसीहत दी.
विपक्ष दिशा भटक गया है. विपक्ष का मतलब होता है यदि सरकार विकासोन्मुखी हो तो उसका सहयोग करें. विधानसभा में टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा गुमराह कर रहे है. आधार और तथ्यहीन बातें रखकर जनता को गुमराह कर रहे है. इससे विपक्ष पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा है.
#Tonk: मंत्री जवाहर सिंह बेढम की PCC चीफ डोटासरा के बयान पर प्रतिक्रिया
— First India News (@1stIndiaNews) February 4, 2025
कहा- 'गोविन्द सिंह डोटासरा को भगवान सद्बुद्धि दे, डोटासरा जी को पता नहीं कौनसी बीमारी हो गई है ?, नेता प्रतिपक्ष को भी डोटासरा...#RajasthanWithFirstIndia @jawaharbedam @GovindDotasra pic.twitter.com/fqp574uMgi