नागौर: नागौर जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद है. बदमाश आए दिन चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में बीती रात बदमाशों ने जोधियासी गांव में एसबीआई का एक एटीएम ही उखाड़ दिया. यही नहीं बदमाश एटीएम को बोलेरो गाड़ी में डालकर फरार भी हो गए. बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 24 लाख रुपए की नगदी थी. एटीएम लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कमरे में दर्ज हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि यह मामला कल देर रात का है. जिसके अनुसार जोधियासी गांव में कल रात्रि को कुछ बदमाश बोलेरो गाड़ी में सवार होकर एसबीआई के एटीएम पहुंचे, जहां उन्होंने एटीएम से रुपए निकालने का प्रयास किया. जब एटीएम से रुपए नहीं निकले तो बदमाशों ने एटीएम को ही उखाड़ लिया और फिर उसे उठाकर बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में डाल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
यह पूरी वारदात एटीएम पर ही लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई. सुबह जब बैंक प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली तो एसबीआई के शाखा प्रबंधक घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिस पर श्रीबालाजी पुलिस मौके पर पहुंची और एसपी सुमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए और बारीकी से घटनास्थल की जांच पड़ताल की. साथ ही उन्होंने श्रीबालाजी थाना पुलिस को बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश भी दिए. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं कैंपर गाड़ी के जरिए भी बदमाशों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.