जयपुरः राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में करोड़ों का गड़बड़झाला हो रहा है. फर्जी तरीके से कुष्ठ रोग फ्री पेशेंट बनकर हर माह 2500 रुपए पेंशन ले रहे है. कुष्ठ रोग मुक्त का निर्धारण करने वाले चिकित्सा विभाग का ऑनलाइन डेटा नहीं है. चिकित्सा विभाग के डेटा से पेंशन और जनाधार के डेटा भी लिंक्ड नहीं किया गया है.
इसी का फायदा ई-मित्र संचालक उठा रहे है, सही और फर्जी पेंशनधारी पकड़ में नहीं आते है. प्रार्थी द्वारा ऑफलाइन उपलब्ध करवाए डॉक्यूमेंट के आधार पर ही पेंशन आदेश निकाल दिए जाते है. ऐसे में उन डॉक्यूमेंट का कोई ऑनलाइन तरीके से वेरिफिकेशन नहीं हो पाता है.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पास भी वेरिफिकेशन का प्रॉपर मैकेनिज्म नहीं है. ऐसे में वित्त विभाग पर पहले से ही पेंशन राशि रिलीज करने का प्रेशर बना रहता है. और प्रॉपर ऑडिट या वेरिफिकेशन के ही सरकार को करोड़ों की चपत लग रही है.
प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में करोड़ों का गड़बड़झाला
— First India News (@1stIndiaNews) September 22, 2024
फर्जी तरीके से कुष्ठ रोग फ्री पेशेंट बनकर हर माह ले रहे 2500 रुपए पेंशन, कुष्ठ रोग मुक्त का निर्धारण करने वाले चिकित्सा विभाग का...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial pic.twitter.com/oxsvBrDN5D