नकली दवाओं से आमजन की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर नकेल, नियमों की अनदेखी कर दवा बनाने वालों पर मोदी सरकार ने लगाया अंकुश

जयपुर : नकली दवाओं से आमजन की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर नकेल कसी जा रही है. नियमों की अनदेखी कर दवा बनाने वालों पर मोदी सरकार ने अंकुश लगाया है.

अब एक्सपोर्ट दवाओं के नियमों जैसी सख्ती देश में बिकने वाली दवाओं पर भी कच्चे माल और प्रोडक्ट बनने के बाद हर बेच की US FDA की तरह कड़े नियमों के तहत जांच होगी. 

ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया(DCGI) डॉ.राजवीर सिंह रघुवंशी ने आदेश जारी किए हैं. सभी राज्यों के ड्रग कंट्रोलर को इस संदर्भ में सख्त आदेश जारी किए हैं. दवा के कच्चे माल और दवा बनने के बाद प्रोडक्ट की नियमानुसार पुख्ता जांच हो.  

हाल ही में एमपी के छिंदवाड़ा, छत्तीसगढ़ में कफ सिरफ से मौतों के बाद सख्त फैसला लिया गया है. इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा लगातार मांग कर रहे थे. नकली दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार को चिट्ठी लिखकर मांग कर रहे थे.