विदेश नीति पर मोदी सरकार का बेहतरीन काम, 10 सालों से दूसरे देशों के साथ संबंध सुधारने पर काम कर रही केंद्र सरकार

विदेश नीति पर मोदी सरकार का बेहतरीन काम, 10 सालों से दूसरे देशों के साथ संबंध सुधारने पर काम कर रही केंद्र सरकार

नई दिल्ली: विदेश नीति पर मोदी सरकार बेहतरीन काम कर रही है. केंद्र सरकार 10 सालों से दूसरे देशों के साथ संबंध सुधारने पर काम कर रही है. मोदी 3.0 के 100 दिनों में भी ऐसा ही दिखने मिल रहा है.

भारत सरकार ने कई विदेशी नेताओं से मेलजोल बढ़ाया और कई समझौते भी किए हैं. पीएम मोदी ने 100 दिनों में 25 देशों की यात्रा और 50 राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की है.

पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद सबसे पहले इटली की यात्रा की थी. मेलोनी के निमंत्रण पर इटली में जी7 नेताओं की आउटरीच बैठक में भाग लिया.

पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन का भी दौरा किया. मोदी सरकार की कूटनीति के कारण ही मालदीव राष्ट्रपति मुइज्जू के हाल में भारत दौरे पर मुइज्जू ने पीएम मोदी और भारत की खूब तारीफ की.

श्रीलंका राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके और जयशंकर की भी मुलाकात हुई. इसके बाद दिसानायके ने चीन को खरी-खरी सुनाई है.