महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार की पहल, MSME सेक्टर में बढ़ेगी महिलाओं की सहभागिता

जयपुर : महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार बड़ी पहल करने जा रही है. MSME सेक्टर में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाई जाएगी. जिसके चलते यशस्विनी जागरूकता अभियान पर जयपुर में आज बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

आज राजस्थान से "यशस्विनी" जागरूकता अभियान का आगाज होगा. सुबह 9 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में यह आयोजन होगा.  

केंद्रीय MSME मंत्री जीतनराम मांझी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. केंद्रीय MSME राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी. उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

600 से अधिक महिला उद्यमी, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, सूक्ष्म अनौपचारिक उद्यमी, कारीगर और भावी महिला उद्यमी भाग लेंगी. अभियान के तहत उद्यम पोर्टल, उद्यम असिस्ट प्लेटफॉर्म के साथ पंजीकरण, सरकार और अन्य संगठनों के ऋण, बाजार, क्षमता निर्माण कार्यक्रमों तक पहुंच पर जागरूकता सृजन सत्र आयोजित होंगे. 

प्रतिभागियों को केंद्र और राज्य सरकार के निकायों जैसे MSME मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राज्य उद्योग और वाणिज्य विभाग, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सरकार के ई-मार्केट प्लेस, SIDBI, CGTMSE, वाणिज्यिक बैंक, आदि के साथ बातचीत का मौका मिलेगा.