नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में भारत के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम महज 180 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम रन का पीछा करने उतरी. कंगारू टीम ने मैदान पर जमे रह कर लक्ष्य का पीछा किया. लेकिन इसी दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्म्द सिराज ने खलबली मचा दी.
खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में सबसे तेज गेंद फेंक दी और शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जिन्होंने 161.3 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग की थी. जिसे अब सिराज ने तोड़ दिया है. हालांकि अब इस बात में कितनी सच्चाई है. आइए जानते है. तो जब सिराज बॉलिंग करा रहे थे तो उनकी एक गेंद की रफ्तार स्पीड मीटर पर 181.6 किमी प्रतिघंटा शो हुई. जिसे देख सब हैरान रह गए, जो कि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है लेकिन ये मीटर में आए ग्लिच के कारण हुआ है.
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बोर्ड पर लगाए. नितीश रेड्डी ने टीम के लिए सर्वाधिक 42 रन बनाए. इसके बाद मैदान पर खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए है. जहां ट्रेविस हेड टीम के हीरो रहे. जिन्होंने अपने बल्ले से शतक लगाया. मार्नस लाबुशेन ने 64 रन बनाए.