World Cup 2023: पाकिस्तान टीम पर मोहम्मद शमी ने किया पलटवार, बोले- ये कोई लोकल टूर्नामेंट नहीं आईसीसी वर्ल्ड कप

World Cup 2023: पाकिस्तान टीम पर मोहम्मद शमी ने किया पलटवार, बोले- ये कोई लोकल टूर्नामेंट नहीं आईसीसी वर्ल्ड कप

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया के लिए अभी तक काफी अच्छा गया है. टूर्नामेंट में अजेय रण पर सवार टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है. जिसने विपक्षी टीमों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया है. इसी कड़ी में पाकिस्तान जमकर आरोप लगा रहा है. पाक मीडिया में टीम इंडिया पर चीटिंग के आरोप लग रहे है. कि टूर्नामेंट में सभी टीमों का प्रदर्शन एवरेज रहा है. लेकिन इंडिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. टीम के बॉलर कहर बरपा रहे है. जिसने टीम पर सवाल खड़े करके रख दिये है. जिसको लेकर अभी मोहम्मद शमी ने अपना पलटवार करते हुए पाक टीम पर निशाना साधा है.

पाकिस्तान के द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर शमी ने जवाब देते अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिये कहा कि शर्म करो यार गेम पर फोकस करो, न कि फालूत बकवास पर. कभी तो दूसरों की सफलता को एंजॉय किया करो. आईसीसी वर्ल्ड कप है ये आपका लोकल टूर्नामेंट नहीं है और फिर आप तो प्लेयर रहे हैं. शमी ने आगे लिखा है वसीम भाई ने समझाया है. एक्सप्लेन किया था, फिर भी. अपने प्लेयर अपने वसीम अकरम पर यकीन नहीं आपको. अपनी तारीफ करने में लगे हैं जनाब. आप तो जस्ट लाइक व वाउ. 

अजेय रण पर जारी भारतीय टीमः
बता दें कि भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप में अपना अजेय रण जारी रखा है. इसके बाद से ही पाकिस्तान मीडिया में भारत के सफर को लेकर सवाल खड़े किये जाने लगे है. पाक मीडिया द्वारा आरोप लगाये जा रहे है. कि जैसे ही भारत की गेंदबाजी आती है. वैसे ही बॉल बदल दी जाती है. इस कारण से भारतीय गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट करने लगती है. 

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में भारत अभी तक कुल 8 मैच खेल चुका है. जिसमें से टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ जीत शामिल है. भारत टूर्नामेंट की अंक तालिका में 16 अंक के साथ नंबर-1 की पोजिशन पर बनी हुई है.