जयपुर: राजस्थान के टाइगर रिजर्व्स में मानसून ब्रेक रहेगा ! ऐसे में आज रणथंभौर में पर्यटकों की भरमार है. कल से प्रदेश के रणथंभौर, सरिस्का टाइगर पार्क बंद हो जाएंगे. सरिस्का, रणथंभौर में बंद हो जाएंगी पर्यटन गतिविधियां 1 जुलाई से 30 सितंबर तक दोनों टाइगर पार्क बंद रहेंगे.
हालांकि इस दौरान रणथंभौर, सरिस्का का बफर खुला रहेगा. रणथंभौर बफर के जोन 6 से 10 में पर्यटन गतिविधि जारी रहेगी. सरिस्का में टहला और सदर रूट व बफर रूट खुला रहेगा.
#Jaipur: प्रदेश के टाइगर रिजर्व्स में रहेगा मानसून ब्रेक !
— First India News (@1stIndiaNews) June 30, 2024
ऐसे में आज रणथंभौर में पर्यटकों की भरमार, कल से बंद हो जाएंगे प्रदेश के रणथंभौर, सरिस्का टाइगर पार्क, सरिस्का...@my_rajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/Cj7LZX5vEU
रामगढ़ विषधारी का भी एकमात्र बफर रूट खुला रहेगा. तीन महीने मानसून के दौरान टाइगर पार्क बंद रहते. टाइगर रिजर्व के कोर जोन बंद होने के बाद झालाना, आमागढ़ में पर्यटकों की आवक बढ़ेगी.