इस मानसून लबालब बांधों का आंकड़ा पहुंचा 450, कुल भराव क्षमता का 90.37 प्रतिशत पानी

इस मानसून लबालब बांधों का आंकड़ा पहुंचा 450, कुल भराव क्षमता का 90.37 प्रतिशत पानी

जयपुरः प्रदेश के बांधों से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. इस मानसून लबालब बांधों का आंकड़ा 450 पहुंच गया है. लंबे समय बाद 450 बांध लबालब हो सके है. उधर, प्रदेश में सूखे बांधों का आंकड़ा 100 से नीचे है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 90.37 प्रतिशत पानी आ गया है. 

कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 97.90 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 97.94 प्रतिशत पानी, जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.50 प्रतिशत पानी आ गया है. 

जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.77 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.19 प्रतिशत पानी और भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 57.90 प्रतिशत पानी आ गया है.