मुंबई: मुंबई समेत महाराष्ट्र में मानसून की एंट्री हो गई. मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया. मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया. सिंधुदुर्ग के लिए कल रेड अलर्ट, पालघर के लिए येलो अलर्ट जारी किया. मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में भारी बारिश संभव है. नासिक, सातारा, सांगली और कोल्हापुर में भारी बारिश संभव है. पुणे, सातारा, सांगली और कोल्हापुर में कुछ दिन बारिश जारी रहेगी.
मुंबई समेत महाराष्ट्र में मानसून की एंट्री:
-मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया
-मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट
-सिंधुदुर्ग के लिए कल रेड अलर्ट, पालघर के लिए येलो अलर्ट
-मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में भारी बारिश संभव
-नासिक, सातारा, सांगली और कोल्हापुर में भारी बारिश संभव
-पुणे, सातारा, सांगली और कोल्हापुर में कुछ दिन जारी रहेगी बारिश
आपको बता दें कि देशभर के कई राज्यों में भयंकर बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया. IMD ने भारी बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया. केरल के 5 उत्तरी जिलों-मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए 'रेड अलर्ट' जारी कर भारी बारिश का अनुमान जताया. पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों के दौरान तेज बारिश, आंधी की संभावाना जताई.
मौसम विभाग के मुताबिक केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण तटीय महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, नॉर्थ उत्तर प्रदेश, मेघालय, मणिपुर में तेज बारिश की संभावना जताई. आज तमिलनाडु के घाट क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई, जबकि 27 मई तक राजस्थान में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति जारी रहने की उम्मीद जताई गई.