नई दिल्ली : मानसून को लेकर बड़ी खुशखबरी आयी है. मुंबई में 16 दिन पहले मानसून का मंगल प्रवेश हो गया है. इस बार मानसून की पहले एंट्री से 75 साल का रिकॉर्ड टूट गया है.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दी है. अक्सर मुंबई में 11 जून तक मानसून पहुंचता है. कल सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे के बीच जमकर बारिश हुई.
मुंबई के कोलाबा में सबसे ज्यादा 105.2 एमएम बारिश हुई. राजस्थान में मानूसन की ऑनसेट डेट 20 जून रखी गई है. लेकिन जिस रफ्तार से मानसून आगे बढ़ रहा है उसे देखते हुए जून के पहले सप्ताह में ही राजस्थान में मानसून का प्रवेश संभव है.