राजस्थान में बरस रही मानसून की मेहर, जल संसाधन विभाग ने जारी किया बारिश का आंकड़ा,  6 स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हुई दर्ज 

राजस्थान में बरस रही मानसून की मेहर, जल संसाधन विभाग ने जारी किया बारिश का आंकड़ा,  6 स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हुई दर्ज 

जयपुर: राजस्थान में मानसून की मेहर बरस रही है. पिछले 24 घंटे (सुबह 8:30 बजे तक) का आंकड़ा जारी किया. जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया. राजस्थान में 6 स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज  हुई. राजस्थान में 9 स्थानों पर अतिभारी बारिश दर्ज हुई.

प्रदेश में 28 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई. चित्तौड़गढ़ के बस्सी में 320 और बस्सी बांध में 307 MM बारिश हुई. चित्तौड़गढ़ के ओराई बांध में 298 MM बारिश दर्ज हुई.

ब्यावर के रायपुर में 252 और रायपुर लूणी में 210 MM बारिश दर्ज हुई. भीलवाड़ा के हनुमानगढ़ में 230 MM बारिश दर्ज हुई. भीलवाड़ा शहर में 202 MM बारिश हुई दर्ज हुई. प्रदेश में 238 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई.  

प्रदेश में बरस रही मानसून की मेहर: 
-पिछले 24 घंटे (सुबह 8:30 बजे तक) का आंकड़ा जारी
-जल संसाधन विभाग ने जारी किया बारिश का आंकड़ा
-प्रदेश में 6 स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हुई दर्ज 
-प्रदेश में 9 स्थानों पर अतिभारी बारिश हुई दर्ज 
-प्रदेश में 28 स्थानों पर भारी बारिश हुई दर्ज 
-चित्तौड़गढ़ के बस्सी में 320 और बस्सी बांध में 307 MM बारिश 
-चित्तौड़गढ़ के ओराई बांध में 298 MM बारिश दर्ज 
-ब्यावर के रायपुर में 252 और रायपुर लूणी में 210 MM बारिश 
-भीलवाड़ा के हनुमानगढ़ में 230 MM बारिश दर्ज 
-भीलवाड़ा शहर में 202 MM बारिश हुई दर्ज 
-प्रदेश में 238 स्थानों पर दर्ज हुई बारिश