मानसून की झमाझम बारिश ने फिर पकड़ी रफ्तार, बीसलपुर बांध में कम हुई पानी की आवक, अब 3 गेट खोलकर की जा रही पानी की निकासी

मानसून की झमाझम बारिश ने फिर पकड़ी रफ्तार, बीसलपुर बांध में कम हुई पानी की आवक, अब 3 गेट खोलकर की जा रही पानी की निकासी

जयपुर: बीसलपुर बांध से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. बांध में पानी की आवक कम हुई. अब 3 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. गेट नंबर 9, 10, और 11 को खोलकर 18 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. हर गेट को 1 मीटर की हाइट पर खोलकर पानी निकाला जा रहा है. पानी की आवक कम होने पर एक और गेट बंद किया जा सकता है. 

आपको बता दें कि राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया. मानसून की झमाझम ने फिर रफ्तार पकड़ी. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया. पिछले 24 घंटे के दौरान (सवेरे 8.30 बजे तक) हुई बारिश का आंकड़ा जारी किया. प्रदेश में 8 स्थान पर अति भारी बारिश दर्ज हुई.

प्रदेश में 18 स्थान पर भारी बारिश दर्ज हुई. जयपुर, सीकर और टोंक में बारिश का जोर रहा. सीकर के रायपुर पाटन बांध में 165 एमएम बारिश दर्ज की गई. सीकर के नीमकाथाना में 162 एमएम बारिश दर्ज की गई. जयपुर के शाहपुरा में 156 MM और चांदावास में 120 एमएम बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में 197 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई.