जयपुर: राजस्थान में मानसूनी बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है. बरसात थमने से बांधों में पानी की आवक धीमी पड़ गई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश का एक भी बांध लबालब नहीं हुआ है. बीसलपुर बांध का मात्र एक गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. बांध का गेट-10 खोलकर डाउनस्ट्रीम में पानी की निकासी हो रही है. बांध से मात्र 1500 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. बांध में पानी की आवक नहीं हुई तो किसी भी समय गेट बंद हो सकता है.
बीसलपुर बांध ने बनाया नया रिकॉर्ड :
बीसलपुर बांध ने 'नया रिकॉर्ड' बनाया है. जुलाई में बांध लबालब होने के बाद सबसे अधिक पानी निकाला गया है. 21 साल में जुलाई में सबसे ज्यादा पानी की निकासी रही. बांध के गेट खोलकर डाउनस्ट्रीम में 21 TMC पानी निकाला गया. बांध से इस मानसून अब तक 24 TMC पानी की निकासी हो चुकी है. बांध से 2 साल तक पेयजल आपूर्ति के पानी की अब तक निकासी हो चुकी है.
मानसून सुस्त होने से फिर से बढ़ी उमस-गर्मी:
राजस्थान में मानसून सुस्त होने से फिर से उमस-गर्मी बढ़ गई है. मानसून ट्रफ उत्तर दिशा में शिफ्ट होने से मानसून कमजोर पड़ गया है. अमृतसर, देहरादून, शाहजहांपुर, छपरा से होकर ट्रफ लाइन गुजर रही है. ऐसे में राजस्थान, मप्र, छत्तीसगढ़ समेत अन्य कोर राज्यों में बारिश का दौर धीमा हो गया है. जबकि उत्तराखंड, बिहार, पंजाब, हिमाचल में अच्छी बरसात हो रही है. हालांकि 7-8 अगस्त से एक बार फिर मानसून एक्टिव हो सकता है. सिस्टम के प्रभाव से 7 अगस्त को 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 8 अगस्त को अलवर, जयपुर, दौसा सहित 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.