राजस्थान में अगले दो-तीन दिन सक्रिय रहेगा मानसून, आज भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना

राजस्थान में अगले दो-तीन दिन सक्रिय रहेगा मानसून, आज भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना

जयपुर: राजस्थान में अगले दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहेगा. आज भी राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और सिरोही में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

कल कोटा, बारां में 2 इंच तक पानी गिरा. पूर्वी राजस्थान के जिलों में आसमान साफ रहने से धूप निकली जिससे गर्मी-उमस बढ़ी है. पिछले 24 घंटे के दौरान बारां के किशनगंज में 32 एमएम, भीलवाड़ा के शाहपुरा में 34, टोंक के पीपलु में 17, दूनी में 30, जालोर में 20, पाली में 29, प्रतापगढ़ में 32,  झालावाड़ के मनोहर थाना में 31, अकलेरा में 30 एमएम बरसात दर्ज हुई है.

जैसलमेर, जोधपुर के एरिया में भी कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई है. राजस्थान में मानसून सीजन में सामान्य से 1 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. 1 जून से 28 जुलाई तक औसत बरसात 200.4MM होती है. जबकि इस सीजन में अब तक 201.9MM बारिश हो चुकी है.