केंद्र की 'ड्रोन दीदी' योजना में महिलाओं से ज्यादा पुरुष पा रहे रोजगार, IFFCO ने राजस्थान में दिए हैं 150 ड्रोन

केंद्र की 'ड्रोन दीदी' योजना में महिलाओं से ज्यादा पुरुष पा रहे रोजगार, IFFCO ने राजस्थान में दिए हैं 150 ड्रोन

जयपुर : केंद्र की 'ड्रोन दीदी' योजना में महिलाओं से ज्यादा पुरुष रोजगार पा रहे हैं. IFFCO ने देश में 2500 और राजस्थान में 150 ड्रोन दिए हैं. 150 में से 135 ड्रोन पुरुषों के पास, केवल 15 महिलाएं ही ड्रोन चला रहीं हैं.

ड्रोन से 1200 रुपए का दवा स्प्रे मात्र 400 रुपए में किया जा रहा है. प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में 55 हजार बीघा में दवा छिड़की गई है. ड्रोन से खेती की लागत घटी है. ड्रोन से 1 घंटे में 15-20 बीघा में स्प्रे हो रहा है.

ड्रोन से फसल में कम पानी में एक साथ अच्छा स्प्रे हो जाता है. 13 फीट का चौड़ाई दायरा लेकर फसल के आकार के अनुसार स्प्रे होता है.